औरंगाबाद : कई दिनों से बंजारा समाज का आक्रोश मोर्चा के लिए भरपूर तैयारी के साथ आज अंतिम दिन लोगो आक्रोश मोर्चा का समापन हुआ. औरंगाबाद में हुए बंजारा समाज की नाबालिग बालिका के साथ अमानवीय तरीके से दुष्कर्म कर ह्त्या कर दी गई थी. समाज की मांग है की सभी आरोपी को फांसी की सजा होनी चाहिए, इसलिए इस विशाल मोर्चा का आयोजन किया गया, बालिका पर दुष्कर्म और हत्या करने से समाज के लोग खुप आक्रोशित थे. यही वजह है की ना पार्टी, ना कोई संस्था न देखते हुए सभी लोग इस मोर्चे में सामिल होकर समाज की एकता आज हमें देखने को मिला. जय सेवालाल का नारा देते हुए, आरोपी को फांसी दो का नारा इस रैली में देखने मिला. इस मोर्चे में महाराष्ट्र की सभी जिल्हे तहसील के लोग सामिल हुए और कुछ अन्य राज्यों से भो लोग आये हुए थे. बंजारा समाज के कुछ प्रमुख नेता और विधायक श्री हरिभाऊ राठोड़, श्री. राजु नाईक, श्री जोगेंद्र कवाडे ने भी इस मोर्चे का समर्थन किया.
लेखक : गोविन्द राठोड़
Tag: Banjara Aakrosh Morcha Aurangabad, Banjara News, Banjara Article, History