हेदराबाद में बंजारों ने दिखाया अपना भव्य शक्तिप्रदर्शन – Banjara Live

Hyderabad Banjara Raily

हेदराबाद  : तेलंगाना सरकार बंजारा समाज के लोगो को s.t  आरक्षण से बाहर  निकालने  का प्रयास कर रही है.  इसी के विरोध में कल महा शक्ति प्रदर्शन देखने को मिला. पुरे तेलंगाना और आस पास के राज्य से बंजारा समाज संघठित होकर इस महा सभा में शामिल हुए, सभी वर्ग समूह के लोग आये हुए थे, बच्चे, बढे, नौजवान इस सभा में बढ़चढ़कर हिस्सा लिए. बंजारा समाज की महिलाये अपने पारंपरिक वेशभूषा ने अपने तांडे से आये हुए थे. लाखो की  संख्या हो गई थी की हेदराबाद के प्रमुख मार्ग को सरकार को बंध करना पडा. ट्राफिक जाम हो चुके थे. लोग बस नारे में “जय सेवालाल”  के नारे से पूरा हेदराबाद गूंज उठ रहा था.  इस भव्य सभा और जन समुदाय को देखकर सरकार को भी अपने निर्णय को सोचसमझकर लेना होगा.

Hyderabad Banjara Raily

 

Hyderabad Banjara Raily

 

Hyderabad Banjara Raily

 

Tag: Banjara S.T. Reservatio, Talangana, Lamni, Lambadi, Bazigar, Banjara Live News, Banjara One Mobile App, Jai Sevalal, Banjara Raily, Sabha, Banjara Song, Banjara Bhajan | www.banjaranews.com