बिना अधिकार मंत्रीपद किस काम का : संजय राठोड़

कैबिनेट मंत्री के व्यवहार से दुखी राठोड ने पक्षप्रमुख को सौपा इस्तीफा

मुंबई। दिल्ली में भाजपा को मिली करारी हार के बाद शिवसेना ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है। दोनों दलों के मंत्रियों के बीच अधिकारों को लेकर टकराव शुरू हो गया है। सरकार के कामकाज से असंतुष्ट होकर यवतमाल से शिवसेना विधायक व राज्य के राजस्व राज्य मंत्री संजय राठोड ने शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। सूत्रों के अनुसार अपने विभाग के कैबिनेट मंत्री से कोई अधिकार न मिलने की वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है। गौरतलब है कि एकनाथ खडसे राजस्व विभाग के कैबिनेट मंत्री ह्।ं शिवसेना कोटे के दूसरे राज्यमंत्री भी इस तरह का कदम उठा सकते ह्।ं राजस्व विभाग का कैबिनेट मंत्री पद वरिष्ठ भाजपा नेता एकनाथ खडसे के पास है। MLA Sanjay Rathodजबकि इस विभाग के राज्यमंत्री शिवसेना के राठोड ह्।ं सूत्रों के अनुसार राज्यमंत्री राठोड के पास इस विभाग में करने के लिए कोई काम नहीं है। विभाग के किसी फैसले में उनकी भागीदारी नहीं होती। विभाग के अधिकारी भी सिर्फ कैबिनेट मंत्री के आदेश-निर्देश का पालन करते ह्।ं इससे नाराज होकर राठोड ने मंगलवार को पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे को अपना इस्तीफा सौंप दिया। सूत्रों के अनुसार राठोड ने उद्धव को बताया कि पिछले दिनों उन्होंने राजस्व मंत्री खडसे से मुलाकात कर आघाडी सरकार की तरह तत्कालीन राजस्व राज्यमंत्री सुरेश धस की तरह उन्हें सुनवाई का अधिकार दिए जाने का अनुरोध किया था। इस पर खडसे ने यह कहते हुए अधिकार देने से मना कर दिया कि धस को अधिकार मिला था। इसी लिए उनकी जांच शुरू हो गई है। पिछले दिनों शिवसेना नेता गृहनिर्माण राज्यमंत्री रविंद्र वायकर भी अधिकार न मिलने को लेकर नाराजगी जता चुके ह्।ं हमारे लोगों के काम ही नहीं हो रहेःराठोड राठोड ने इस्तीफा देने की पुष्टि करते हुए कहा, इस सरकार में फैसले नहीं हो रहे ह्।ं विदर्भ में सूखे को लेकर मैंने सरकार के सामने कुछ बातें रखी थ्।ं लेकिन उन्हें नहीं माना गया। हमारे इलाके के लोगों का काम नहीं हो रहा है। मंत्री परिषद में होने के बावजूद मैं अपने क्षेत्र के लोगों के काम नहीं कर पा रहा हूं। इसलिए मैंने अपना इस्तीफा पार्टी प्रमुख को सैंप दिया है। हालांकि इस बारे में अंतिम फैसला उद्धव जी लेंगे।