मेरे गोर बंजारा हितचितंक भाईयों।
और समाज के हितेम काम करने वाले सभी भाईयों को ” गोर बंजारा संघर्ष समिति” के जरिए एक होने का अवसर प्राप्त होना चाहिए।इसीलिए हमारे समिति के संयोजक श्री.रविराजजी राठोड व सभी हमारे स्वयंसेवक भाईचारे जो समाजहित मे दिलों जान से कार्य करते है।वह हर रविवार को थाणे जिला के शासकीय विश्राम गृह मे बैठक के माध्यम से समाज के हेतु अपनी अपनी सुझाव बताकर कार्यकर्ताओ कों संबोधित करते है।मेरा आप सभी से निवेदन है।की समिति के संपर्क मे रहकर समाजहित में होने वाले सभी कार्यक्रमो मे आप सहभागी हो कर आपने समाज को प्रगति की ओर ले जाने का योगदान करें। ॥ जुडो समाज से और जोडो समाज को॥
जय सेवालाल भाईयों
मै………एक स्वयंसेवक
गजानन डी.राठोड
गोर बंजारा संघर्ष समिति भारत,