मेरे तमाम भारत के गोर बंजारा भाईयों को गोर बंजारा संघर्ष समिती परिवार आमंत्रित करता है।कि जुडो समाज से और जोडो समाज को और समाज की हर समस्याओं निवारण करें तथा एकता के साथ आगे बढ़ते रहो।
जीस दिन हम सब भाईयों की सोच एक होगी तब हमारे समाज का नाम रोशन हो सकता है।हम जहाँ कही भी है।सुरूवात वही करें क्योंकि समाज को आगे बढ़ाने केलिए आप सब भाईयों का योगदान बहूत जरूरी है।हमें हमारे समाज का अस्तित्व स्थापित करना है।इसलिए हमें एक होकर सभी गोर बंजारा भाईयों को जोड़कर साथ मे हमें एकता की निर्मित करनी होगी।
आप सब से हमें उम्मीद है।की भारी संख्या मे एक जुट होकर आगे आऐ।यह समिति एक निःस्वार्थ, राजनीत मुक्त समिति है।हमारे समिति के संयोजक एवं राज-बंजारा हिंदी साप्ताहिक पञ के संपादक श्री.रविराज टी.राठोड इनसे आप कभी भी संपर्क करे और उनके विचार और आपके विचार व्यक्त करे यही हम हमारे भाईयों से उम्मीद करते है।
धन्यवाद……..
+919892333029
जय सेवालाल जय बंजारा जय गोर
आपका हितचितंक
स्वयंसेवक……….
गजानन डी.राठोड
गोर बंजारा संघर्ष समिती भारत
9619401377