इंदौर (प्रतिनिधी) : संपूर्ण प्रदेश के साथ इन्दौर शहर में निवासित बंजार समाज के सदस्यों ने समाज के आराध्य देव ‘संत श्री सेवालाल महाराज का 276 वां जन्मोत्सव’ दिनाक 15/2/2015 को बहुत ही धूमधाम से मनाया । इस आयोजन के तहत शहर के विभिन्न हिस्सों में निवासरत बंजारा बंधु क्रमशः द्वारकापुरी, खजराना, ऋषि पैलेस इत्यादि पर मनाते हुए गंगवाल बस स्टैण्ड के पास स्थित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रांगण मे एकत्रित होकर संत श्री सेवालाल महाराज को भोग लगाकर मार्मिक स्मरणों से सतसंग किया । साथ ही बंजारा भाषी भजन कार्यक्रम आयोजित किया गया । उल्लेखनीय है कि अनादिकाल में व्यवसायी वर्ग के नाम से प्रख्यात बंजारा समाज में व्याप्त कुरुतियों को संत श्री सेवालाल महाराज ने दूर किया था । इस अवसर पर विगत वर्ष में शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुए एंव आगन्तुक अधिकारी कर्मचारीयों का शाल, श्रीफल से स्वागत किया गया । साथ ही श्रवणसिंह राठौड को भारत सरकार द्वारा (डीएनटीएस) आयोग में सदस्य नियुक्त होने पर स्वागत किया गया । उल्लेखनिय है कि समाज के एक विद्यार्थी जिसका बिजली दुर्घटना में दोनों हाथ कट गए थे उसको ग्यारह हजार रुपये की घोषणा समाज द्वारा की गई एवं वार्ड 15 के पार्षद भगवान सिंह चौहान द्वारा 5000 की सहायता की गई । बंजारा सहकारी साख संस्था मर्यादित इन्दौर द्वारा संत श्री के 2015 के कैलेंडरों का विमोचन किया गया । इस अवसर पर उपस्थित पार्षद श्री सुधीर देडगे, भारत पारख, श्रीमती ज्योती तोमर, श्री भगवानसिंह चौहान के समक्ष समस्त सामाजिक बंधुओं ने शहर स्वच्छता की शपथ ग्रहण की । कार्यक्रम को सफल करने में देवीसिंह राठौड, तेजसिंह मूछाल, करतारसिंह, तेजावत, संजयसिंह, धनसिंह चौहान, ज्ञानी पवार का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ ।