Kailash D. Rathod

मेरे प्यारे भाईयों..गोर बंजारा संघर्ष समिती के निस्वार्थी समाज सेवक बनकर समाज हित मे काम करके समाज को अच्छी दिशायें दिखाकर,समाज के नये पर्व की अच्छी सुरवात करनी हैं |  हमे बहुत खुशी होरही हैं की हमारे देश के सारे बंजारा समाज के मेरे भाई गोर बंजारा संघर्ष समिती से जुड रहे हैं| और समाज के गोर गरीब भाईयों को न्याय दिलाना हैं | मै आपको आमंञित करणा चाहता हु, गोर बंजारा संघर्ष समिती यह समिती भारत देश के सारे गोर बंजारा भाईयो की आपनी समिती हैं.गोर बंजारा संघर्ष समिती किसी पॉल्टीकल्स पार्टी या किसी बडे नेताओसे संबधित नही हैं हमारा कर्तव्य और सपना सिर्फ बंजारा समाज को जोडना है और समाज के हित मे अच्छी तरह से काम करना हैं! आगर समाज जुडजाता हैं तो हमारे समाज की सारी अडचने खत्म होजायगी तो आईये और साथ मिलकर काम करे…जय सेवालाल…
आपका शुभ चिंतक निस्वार्थी समाज सेवक…
श्री कैलास डी. राठोड
गोर बंजारा संघर्ष समिती..
मु.पो.सावरगांव (बंगला) ता.पुसद जि.यवतमाळ….